संपूर्ण लॉकडाउन के मौका पर बाजारों ने सन्नाटा पसरा रहा सड़क रही वीरान

0 Comments

धनबाद। झरिया।( असलम अंसारी) झारखंड सरकार की घोषणा के अनुसार 38 घंटा से चल रहे संपूर्ण लॉकडॉन मैं लोगों ने अपने अपने घरों में ही रहना उचित समझा कारण की जिले में पुलिस प्रशासन की सख्ती से एक दिन पहले ही बाजारों में लोगों ने खरीदारी कर ली थी। वही सड़कों पर आवागमन के लिए ऑटो रिक्शा एवं भारी वाहन भी नहीं चली जिस कारण से सड़क हो गई विरान। करो ना कॉल की महामारी को देखते हुए इस बार लोगों को जागरूकता विभिन्न संस्थानों एवं राज्य स्तरीय प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों ने जागरूक हुआ और इस महामारी से लड़ाई में सफल प्राप्त हुआ। अब उस संपूर्ण लॉकडाउन मैं भी जिले में पूर्ण रूप से सफल रहा और लोगों ने घरेलू सांगरी एक दिन पहले ही व्यवस्था कर लिया जिससे राज सरकार की घोषणा पर लोगों ने सहयोग किया। खासकर झरिया कोयला अंचल में पढ़ने वाले विभिन्न बाजारों में संपूर्ण लॉक डाउन का पूरा असर देखने को मिला झरिया बाजार जामाडोबा बाजार भागा डीग वाह डी बाजार, चास नाला पाथर्डी मोहन बाजार इन सभी बाजारों में संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करते हुए पूर्ण रूप से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा इस मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर झरिया पुलिस जोरापोखर पुलिस एवं अलगदीहा भंवरा के पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय देखें और लोगों ने भी पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस प्रशासन को सहयोग किया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *