भूली। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर झारखंड सरकार द्वारा साप्ताहिक लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया। दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद रही । सड़को पर इक्के दुक्के लोग ही देखे गए।
लॉक डाउन का उलंघन भी भूली के आम बागान मोड पर ओम प्रकाश की राशन की दुकान खोल कर खुलेआम लॉक डाउन का उलंघन किया गया। गाइडलाइंस के अनुसार शनिवार संध्या 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन का पालन करना है। वहीं ओम प्रकाश नामक दुकान संचालक ने दुकान खोल कर लॉक डाउन का उलंघन किया।
पुलिस थी मुस्तेद
भुली में लॉक डाउन का पालन करने को लेकर भूली पुलिस के जवान मुस्तेद दिखे। बी ब्लॉक बुधनी हटिया के समीप केम्प लगाकर आने जाने वालों से पूछताछ की। घरों से निकले लोग या तो जरूरी सेवा से जुड़े लोग थे या दवा लाने के लिए घरों से निकले थे।