23-24 के चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी,
रायपुर/ छत्तीसगढ़/ छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष,मोहन मरकाम, ने कहा की कांग्रेस एक बार फिर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है , इससे पहले 2018 के चुनाव से पहले शिविर का आयोजन किया गया था, इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, प्रवक्ता, प्रकोष्ठ को तैयार किया जाएगा, शिविर सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव भी शामिल होंगे, शिविर में ट्रेनिंग के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि आगे किस रणनीति के तहत काम करना है प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस अपनी तैयार में जुट गई है इसके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है और आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।