काले चश्मेवालों को नहीं दिख सकता बिहार का विकास : प्रभाकर मिश्र

0 Comments

महाभारत के ‘संजय’ के पास दिव्य दृष्टि थी, लेकिन राजद के ‘संजय’ के पास सामान्य दृष्टि भी नहीं , अपने हवाबाज नेताओं के कारण गर्त में जा रहा राजद

गया । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद के राज्यसभा सांसद एवं तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनकी आंखों पर काला चश्मा चढ़ा है, वैसे लोगों को बिहार का विकास नहीं दिख सकता है।मिश्र ने कहा कि महाभारत के ‘संजय’ के पास दिव्य दृष्टि थी।

वे युद्धक्षेत्र का समस्त दृश्य महल में बैठे ही देख सकते थे। लेकिन, दुर्भाग्य है कि राजद के ‘संजय’ के पास सामान्य दृष्टि भी नहीं है। अगर उनके पास थोड़ी भी दृष्टि होती, तो ऐसा कदापि नहीं कहते कि केंद्र में 10 वर्ष और बिहार में एनडीए के 17 वर्षों के शासनकाल में कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को बिहार की सड़कें नहीं दिखती, बिहार के अस्पताल नहीं दिखते, बिहार की शिक्षा व्यवस्था नहीं दिखती, गांव और टोलों तक बिजली आपूर्ति नहीं दिखती, तो ये दोष बिहार और एनडीए का नहीं है।

यह दोष उस व्यक्ति की दृष्टि की है। अगर बिहार का विकास समझ में नहीं आता, तो यह उसकी मानसिक गड़बड़ी के लक्षण हैं। मिश्र ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संजय यादव को अपने आका से पूछना चाहिए कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राजद उसमें शामिल था, तब बिहार को विशेष दर्जा को नहीं दिलवाया। इस तरह की हवाबाजी करने वाले नेता राजद को कोई लाभ नहीं दिला पाएंगे। ऐसे ही नेताओं के कारण राजद गर्त में जा रहा है।

Categories: