सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य हुए सम्मानित

0 Comments

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | शुक्रवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के ओजस्वी प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार मिश्रा को महाविद्यालय में इंटरनैशनल सेमिनार का सफल आयोजन करने एवं मगध विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग के डीन नियुक्त होने पर प्राचार्य कक्ष में बुके, माला, एवं कलम देकर सम्मानित किया गया l

इस मौके पर सहायक शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि इन दोनों उपलब्धियों के लिए आपको दिल से बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई l उन्होने आगे कहा कि इन दोनों उपलब्धियों से महाविद्यालय परिवार अपार हर्षित है, साथ ही महाविद्याल के प्रतिष्ठा में चार चांद लगा है । आपके जैसे ओजस्वी प्राचार्य को बुके, माला, एवं कलम से सम्मानित कर महाविद्याल परिवार सहित मुझे गौरव हो रहा है।

आपका साथ एवं आशीर्वाद महाविद्यालय परिवार को मिलता रहे, पुनः बहुत बहुत धन्यवाद एवं बधाई सर। इस मौके पर डॉ कमलेश कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान), डॉ नागेंद्र कुमार सिंह एवं बहादुर भीम कुमार सिंह(सहायक प्राध्यापक प्रबंधन विभाग) , राजेन्द्र बाबु शामिल थे l

Categories: