नाग पंचमी के अवसर पर शिविर में हुई विशेष पूजा, दिनभर चला बाबा का भंडारा

0 Comments

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |

औरंगाबाद | नाग पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद के निशुल्क सेवा शिविर में विशेष पूजा आयोजित की गई। पूजा के बाद दिनभर कांवरियों के बीच बाबा का भंडारा चला। नाग पंचमी को लेकर इस भंडारे में खीर और पूड़ी बनाया गया क्योंकि इस दिन नमक का सेवन नहीं किया जाता है।

आपको बता दें कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद के द्वारा 300 किलोमीटर दूर बांका जिले में जाकर कांवरिया पथ पर निशुल्क सेवा शिविर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए चलाया जा रहा है। यह शिविर पूरे सावन महीने चलेगा और यहां कांवरियों के लिए हर एक प्रकार की सुविधा निशुल्क रूप से मुहैया कराई गई है जिससे वे काफी कम रुपए खर्च कर भगवान शिव को जलाभिषेक कर अपनी मन्नत पूरी कर सकें।

समिति के नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष से समिति अपने जमीन पर सेवा शिविर की शुरुआत की है और पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कांवरियों की व्यवस्था में भी दोगुनी वृद्धि की गई है। वहीं भगवान भोलेनाथ की कृपा से सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम पैदल जाने वाले कांवरियों की संख्या भी 5शिविर में उम्मीद से ज्यादा आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे शिविर में प्रतिदिन लगभग 10 हजार से अधिक कांवरिया तीनों टाइम पेट भरकर भोजन कर रात्रि में विश्राम भी कर रहे हैं।

शिविर में महिला और पुरुष कांवरियों के लिए अलग-अलग शौचालय एवं स्नानागार बनाया गया है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा कांवरिया पथ पर 24 घंटे पैदल चलकर जलाभिषेक करने वाले डाक बम की भी स्पेशल सेवा शिविर के स्वयंसेवकों के माध्यम से की जा रही है। समिति जल्द ही 365 दिन कांवरियों की सेवा करने के लिए धर्मशाला निर्माण की तरफ आगे बढ़ रही है।

Categories: