सरायकेला / सप्ताहंत गहन टीकाकरण अभियान के तहत खरसावां के विभिन्न गांवों में रविवार को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। खरसावां के बडासरगीडीह, सोनापोस, कृष्णापुर, हिन्दुसाई, उदालखाम, तेलीसाई, रायजामा, पोड़ाडीह, बिटापुर, बड़गांव, माहलीसाई, पुड़िदा में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। खरसावां बीडीओ मुकेश मछुआ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुंदर लाल मार्डी ने इन टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। बीडीओ मुकेश मछुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज खरसावां प्रखंड में कुल 402 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 प्लस के 275 लोगों को तथा 18 प्लस के 127 लोगों को टीका दिया गया।
दूसरी ओर कुचाई के बांडी व कुचाई सीएचसी में टीकाकरण किया गया। कुचाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव चरण हांसदा ने बांडी गांव में पहुंच कर लोगों को टीका लेने के लिये लोगों को प्रेरित किया।