बेंगाबाद । चपुआडीह मुखिया मो शमीम ने आलिया मस्जिद दरगाह शरीफ पहुंचकर चादरपोशी किया । साथ ही पंचायत की अमन चैन की दुवा मांगा । मुखिया ने कहा पंचायत की सुख समृध्दि के लिए प्रत्येक वर्ष चादर चढकार मन्नत मांगते हैं ताकि पंचायत अच्छे से चले और विकास कार्य हो ।
साथ ही पंचायत के अलावे प्रखंडवासियों के लिए भी उन्होंने मन्नत मांगी । मौके पर कई लोग शामिल थे ।
Categories: