सेवा सिंह की अध्यक्षता में एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक

0 Comments

सिंदरी | निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 9 .8.2024 को सेवा सिंह की अध्यक्षता में एफसीआई वीएसएस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इपीएफ कार्यालय से जो हायर पेंशन का एप्लीकेशन सभी को लौटा दिया गया है इसके लिए धनबाद इपीएफ कार्यालय में जाकर इस विषय पर वार्ता करनी है समय लेकर ।

इपीएफ 95 हायर पेंशन के लिए एफसीआई के अधिकारी से समय लेकर उनसे भी वार्ता करनी है कि कि प्रबंधन इपीएफ 95 में अपने तरफ से क्या एक्शन ले रही है।
एक ही तरह के क्वार्टर का लीज पर अलग-अलग रेंट क्यों।

जो सदस्य ,प्रबंधन (एफसीआई) के सर्कुलर के अनुसार पैसा जमा किए हैं उनका अभी तक क्वार्टर अलॉटमेंट क्यों नहीं ,इत्यादि, इत्यादि ।
बैठक में उपस्थित सदस्य सेवा सिंह ,उमाशंकर सिंह, आर सी प्रसाद ,एस पी शाह ,सुनील कुमार सिंहा,जागेश्वर पंडित।

Categories: