डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी, में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन

0 Comments

सिंदरी | डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी, में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन
आयोजितआज डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी, धनबाद में विश्व आदिवासी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभ्नन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

आदिवासी और प्रकृति से जुड़ी हुई की चित्र कला प्रतियोगिता भी मुकेश कुमार तिवारी के निर्देशन में हुई वहीं भारत छोड़ो आंदोलन के दिवस पर सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अजय कृष्ण मोहन और रूपा सिंह के द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत हुई।

विद्यालय में बने प्रेरणास्थल पर सभी वीर आदिवासी महापुरुषों ( सिद्ध – कान्हू जी,चांद – भैरव,पान्डे गणपत राय,नीलांबर -पीतांबर,बुधु भगत,रघुनाथ महतो
,फूलो – झानो,तिलका मांझी,शेख भिखारी,भगवान बिरसा मुंडा जी
,विनोद बिहारी महतो) को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्राचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि सबको विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं ।

हमारा आज इन आदिवासी महापुरुषों के बलिदान का परिणाम है। इनसे प्रेरण प्राप्त करते हुए समाज और राष्ट की सेवा में तत्पर रहना चाहिए । सत्य, सादगी , सहन शीलता , सहकारिता एवं स्वाभिमान आदिवासी संस्कृति की आत्मा है, और प्रकृति केन्द्रित विकास का आधार भी समय के प्रवाह में बाहर की स्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन संस्कृति की आत्मा नहीं बदलती। हम सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करें। आज भी हमारे आदिवासी बंधुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं और स्वस्थ संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु लाभ प्राप्त होना चाहिए।

ज्ञातव्य है की प्राचार्य आशुतोष कुमार २००६ से झारखंड राज्य की लुप्तप्राय जाति बिरहोर जनजाति संरंक्षित करने के लिए शोध कार्य और दस्तावेजों को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। उनके स्वास्थ और जीवन शैली में सुधार के लिए निरंतर संपर्क एवम संवाद कार्यक्रम किए जाते रहें हैं।

Categories: