सिंदरी साई मंदिर में महिलाओं ने मनाया सावन महोत्सव

0 Comments

सिंदरी | साईं मंदिर सिंदरी परिसर में शुक्रवार को चासनाला की रेखा अग्रवाल द्वारा सावन महोत्सव व हरियाली तीज का आयोजन किया गया जिसमे दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया। उस अवसर पर महिलाओं ने झूला,डांडिया,नृत्य, हौजी खेल के साथ लजीज व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया।अधिकांश महिलाओं ने हरे हरे परिधानों में सज धज कर शामिल हुई।सभी ने एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।

मौके पर रेखा अग्रवाल,नीलम मिश्रा,मनीषा मित्तल,संजू मित्तल,लता अग्रवाल,प्रिया अग्रवाल, नोमिता,हेमा शर्मा,रानी सिंह,रखी छाबड़ा,किरण,सरोज सिंह,सरिता,अलका,नीतू आदि थी।

Categories: