तिसरा। बस्ताकोला क्षेत्र के महत्वाकांक्षी वी जी आर आउटसोर्सिंग परियोजना में पानी भरने के कारण काम बंद कर दिया गया है जिसके कारण मजदूर में आक्रोश है बुधवार को त्रिपक्षीय वार्ता में भी कोई समाधान नहीं निकला इसलिए संयुक्त मोर्चा का नेतृत्व में मजदूर 10 अगस्त से क्षेत्र का अनिश्चितकालीन डिस्पैच रोक कर वहीं धरना पर बैठेंगे।
इसके लिए मोर्चा की ओर से सीएमडी, जी एम , परियोजना पदाधिकारी, स्थानीय थाना आदि को पत्र दिया जा चुका है। मजदूरों का कहना है कि जानबूझकर यह सब किया गया काम बंद होने से 600 मजदूरों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
मजदूरों ने अभी बताया कि महज एक आउटसोर्सिंग के ठेकेदार के आदमी दबंगई कर जोरिया को बांध दिया जिस कारण सारा पानी परियोजना में घुस गया और परियोजना का फेस डूब गया। इसके लिए प्रबंधन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है केवल बताया जा रहा है कि हम लाचार हैं ऐसी स्थिति में मजदूर जाए तो जाए कहां। कंपनी की ओर काम करने को तैयार है लेकिन उन्हें जगह नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी की ओर से भी इसकी सूचना नोटिस के माध्यम से मजदूर से लेकर प्रबंधन को दे दी गई है। एक जोरिया में बांध के कारण 600 मजदूरों का रोजी-रोटी छिन गया। संयुक्त मोर्चा के रामकृष्ण पाठक, अमित महतो मुखिया मनोज सिंह कामता पासवान आदि ने कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होगा तो आंदोलन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा।