भूली। भूली क्षेत्रीय अस्पताल में यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन (एटक ) ने विरोध सप्ताह के तहत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक विरोध प्रदर्शन कर कोल इंडिया के निजीकरण करने पर रोष व्यक्त किया।
भूली क्षेत्रीय अस्पताल के एटक समर्थकों ने कोयला उद्योग का निजीकरण करना बंद करो का नारा लगाया और तानाशाही के खिलाफ आवाज बुलंद की।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष गिरीश चौधरी, सचिव विनोद सिंह, तरुण बनर्जी, उपेंद्रनाथ तिवारी, ब्रजेश यादव, रमेश कुमार शाही, राजेंद्र, परवेज, सुगी देवी, सबिया देवी आदि शामिल थी।
सचिव विनोद सिंह ने बताया कि कोयला उद्योग के निजीकरण किए जाने के विरोध में एटक विरोध सप्ताह मना रहा है। 9 अगस्त से 14 अगस्त तक विभिन्न तरीकों से विरोध जताया जायेगा। निजीकरण से कोयला मजदूरों का हित प्रभावित होगा। इसके लिए मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है। हम निर्णायक स्थिति तक आंदोलन को बनाए रखेंगे।