नंदी सेवा ट्रस्ट के निशुल्क सेवा शिविर में पहुँचे बिजय झा

0 Comments

धनबाद/ देवधरlनंदी सेवा ट्रस्ट पुटकी धनबाद के द्वारा इस सावन के पवित्र अवसर पर राजवाडा कटोरिया में लगाए गए कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर मे वियाडा के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी विजय झा शामिल हुए और नंदी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रजीत कुमार उर्फ जितेन्द्र यादव को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और कहा कि में कई वर्षो से देख रहा हूँl

धनबाद के पुटकी से चल कर यहां पर सावन में कांवरियों लोगो के लिए निशुल्क सेवा का आयोजन होता है और सभी सदस्य के द्वारा पुरे सावन में हर्षोल्लास के साथ कांवरियों
लोगो क़ो अपनी सेवा देते है में इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट के सभी साथि बधाई के पात्र हैlसाथ ही ट्रस्ट की ओर से बिजय झा क़ो नंदीं सेवा ट्रस्ट की और से ट्रस्ट का मोमेटो भेट देकर सम्मनित किया गयाl

मौके पर द्वारिका प्रसाद शर्मा,राजेश सिंह, माधव झा,बबलु वर्णवाल,अमर चटर्ज,नरेश कुमार गौतम मंडल,रणधीर मिश्रा,सुनील कुमार, अशोक राणा,सुबोध सिंह आदि ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Categories: