डायलिसिस के लिए मरीज को संस्था ने उपलब्ध कराया रक्त

0 Comments

तीसरा : सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल लगातार ज़नहित में कार्य करते हुए अपना नाम पूरे प्रदेश में बनाया हैं, प्रतिदिन दर्जनों जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल हैं इसी कड़ी में एक बार फिर से एक जरूरतमंद मरीज नाम निरंजन मोदी उम्र 58 वर्ष जिनका दोनों किडनी खराब होने की वजह से हर महीने डायलिसिस करने की आवश्यकता पड़ती है और डायलिसिस के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसे संस्था के द्वारा पिछले आठ – दस बार मे लगातार रक्त उपलब्ध कराया जा रहा हैं |

इस बार भी मरीज के परिजन संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान से सम्पर्क कर रक्त उपलब्ध कराने का आग्रह किया जिसे तत्परता से लेते हुए श्री चौहान ने श्रीनिवास ब्लड सेंटर प्रबंधक आशुतोष झा से बात कर मरीज के लिए रक्त प्रदान करने का अनुरोध किया इसके कुछ ही देर बाद अभी काग़ज़ी प्रक्रियाओं को पूरा कर मरीज के लिए ब्लड सेंटर द्वारा रक्त प्रदान कर दी गई l

रक्त मिलने के पश्चात मरीज के परिजन ने संस्था का तथा श्रीनिवास ब्लड सेंटर का धन्यवाद किया l

Categories: