सिंदरी | पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री , भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य महान कम्युनिस्ट नेता कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर सीपीआई(एम) की सिंदरी शाखा की ओर से उनके निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर तथा पार्टी का झंडा झुका कर श्रद्धांजलि दी गई।
बुद्धदेब भट्टाचार्य छात्र जीवन में ही वर्ष 1966 में पार्टी में शामिल हो गए थे. राज्य के छात्र-युवा आंदोलन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और 1968 में पं. बंगाल गणतांत्रिक युवा फेडरेशन के राज्य सचिव चुने गए. वे 1971 में पार्टी की पं. बंगाल राज्य कमिटी के सदस्य और 1982 में पार्टी के राज्य सचिवमंडल सदस्य बनाए गए. इस अवधि में उन्होंने पार्टी द्वारा दी गयी कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में संभालने का काम किया |
बुद्धदेब भट्टाचार्य एक समर्पित कम्युनिस्ट और सरल जीवन जीने के आदि थे. मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने केवल दो साधारण कमरे के आवास में रहना पसंद किया. उनके निधन से पं. बंगाल में कम्युनिस्ट और वाम आंदोलन के एक अध्याय का अंत हो गया है.
उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार कल उनका मृत शरीर अंगदान के रूप में सरकारी मेडिकल कॉलेज में को दान कर दिया जाएगा |
सीपीआई (एम) का सिंदरी शाखा उनकी स्मृति को सलाम करते हुए उनकी पत्नी मीरा और पुत्र सुचेतन को गहरी शोक संवेदना प्रेषित करता है |
आज हीं सीपीआईएम के केंदुआ शाखा सचिव के डी सिंह का निधन हो गया, उनके निधन पर भी पार्टी की सिंदरी शाखा गहरी शोक संवेदना व्यक्त करती है।
श्रद्धांजलि और शोक सभा में वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता, विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, रानी मिश्रा ,हेमंत कुमार जायसवाल, पिंटू चटर्जी , स्वामीनाथ पांडे, राम लायक राम ,सुबल चंद्र दास, राज नारायण तिवारी शिबू राय ,आनंद मंगल ,रामलाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे।