गया। इनरव्हील क्लब गया द्वारा ए पी कॉलोनी स्थित मिशन स्कूल के बच्चों के बीच कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें सबसे पहले बच्चों को पी पी उषा राज द्वारा किस तरह से गोबर और मिट्टी के साथ बीज बाल बनाया जाए सिखाया गया है।जिसके द्वारा बच्चे यात्रा के दौरान जहां वृक्षारोपण संभावना ना हो वहां भी वृक्षारोपण किया जा सकता है ।
इसकी अतिरिक्त घर के छिलके और पत्तियों से किस तरह घर में खाद तैयार किया जाता है।इसकी जानकारी हैप्पी नर्सरी के राजकुमार दुबे द्वारा दी गई है ।इसमें उन्होंने बताया कि हम छिलकों में दही, गुड का पानी पत्ते इत्यादि बनाकर मिलकर खाद घर पर ही तैयार कर सकते हैं जिसे पौधों को अच्छा पोषण मिलता है पर ध्यान देने की जरूरत है किसी प्लास्टिक के टुकड़े ना हो ।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षता तृप्ति गुप्ता ने कहा कि हमें प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना चाहिए तथा कोशिश करनी चाहिए कि हम कपड़े की थैली इत्यादि का उपयोग करें। हमेशा मिट्टी में प्लास्टिक को जाने से बताएं बचाएं जिससे हमारी मिट्टी बंजारा हो जाती है।
इस बच्चों के बीच बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और पर्यावरण सुरक्षा पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई थी बच्चों ने पुराने बॉटल और कार्डबोर्ड की सहायता से कई अच्छी-अच्छी चीज तैयार की थी इसमें क्रमशः आयुष कुमार पवन कुमार और सवाना परवीन विजेता रहे हैं।
पेंटिंग कंपटीशन में सुहानी कुमारी राजलक्ष्मी और हंसराज क्रमशः विजेता रही है।
स्कूल में वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें अशोक और आम के 10 पौधे बच्चों द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के बीच अल्पाहार का वितरण भी किया गया कार्यक्रम में iso आशा कंधावे, लीना गुप्ता और कोमल धानुका भी उपस्थित रहीॅ ।