काजीचक पंचायत के तकीनगर ग्राम के पास 11000 का तार खेत में झुके होने से दुर्घटना की आशंका

0 Comments

औरंगाबाद | बारुण प्रखंड के काजीचक पंचायत के तकीनगर ग्राम के पास 11000 वोल्ट बिजली वाला तार बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही से ट्रांसफार्मर में कनेक्ट होने के बाद लूज होने के कारण खेत में झुक गया है।

इस स्थिति में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसके खेत में तार झुका हुआ है उसके मालिक ने बताया कि दुर्घटना की आशंका के चलते इस बार हम लोग उस खेत में खेती नहीं कर पाए हैं। साथ ही साथ जानवर को भी खतरा बना रहता है।

ग्रामीण कैलाश पासवान, सरोज कुमार, अखिलेश कुमार, अर्जुन पासवान,धनंजय राम,विजय राम,सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग सड़क पार करते हुए डरे रहते हैं बिजली के तार इस कदर झुका हुआ है कि लगता है कि कब दुर्घटना ना हो जाए आने जाने वाले गाड़ियों को भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है |

ग्रामीणों ने तार को सीधा करने वास्ते बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को आवेदन भी दिया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है प्रेस के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि इस तार को शीघ्रताशीघ्र सीधा करके लूज कनेक्शन को टाइट कर दिया जाए। बारिश के मौसम में करंट आने का खतरा ज्यादा रहता है।

Categories: