सिंदरी | सिंदरी निवासी एवं युवा सदन के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी ने धनबाद एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने के संदर्भ में झारखंड के मुख्यमंत्री को ईमेल पत्र भेजा है। सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री को लिखा है की इससे पहले उन्होंने दो बार केंद्रीय विमान मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण करवाने तथा हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा था, परंतु आवश्यक भूमि उपलब्ध न होने के कारण यह परियोजना अभी तक आरंभ नहीं हो पाई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट निर्माण के फायदे गिनवाते हुए लिखा है की धनबाद में एयरपोर्ट का निर्माण न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे और जिले की व्यापारिक एवं पर्यटन क्षेत्र को भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस विषय में उनके सहयोग और सहायता की आवश्यकता है तभी धनबाद में एयरपोर्ट का निर्माण संभव हो पाएगा।
इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की जरूरत है। आशीष ने बताया है कि वह इस विषय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने रांची भी जाएंगे।