लालू प्रसाद के परिवार के सियासी ताबूत में आखिरी कील साबित होगा ‘लैंड फॉर जॉब’ मामला
बिहार की सियासत के भस्मासुर हैं लालू प्रसाद
गया । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता के किये का फल तो भोगना ही पड़ेगा। लालू जी के पाप की कमाई के भागीदार तेजस्वी भी हैं। मिश्र ने कहा कि लालू प्रसाद शायद सोचते होंगे कि उनका बेटा भ्रष्टाचार के उनके बनाये रिकॉर्ड को तोड़कर उनका नाम रोशन करेगा।
इसलिए कम उम्र में ही तेजस्वी जी को भ्रष्टाचार की ट्रेनिंग देने लगे और भ्रष्टाचार की काली कमाई उनके नाम कर दी है। लेकिन, भ्रष्टाचार की यह काली कमाई लालू परिवार के सियासी करियर को समाप्त कर देगी। मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लैंड फॉर जॉब मामला लालू परिवार के सियासी करियर के ताबूत का आखिरी कील साबित होगा। तेजस्वी राजनीति करने लायक नहीं रह जायेंगे।
बिहार की जनता लालू परिवार को पहले ही नकार चुकी है। अब लैंड फॉर जॉब मामला उनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म कर देगा। ईडी पूरक चार्जशीट में तेजस्वी के नाम शामिल होने पर मिश्र ने कहा कि ये तो होना ही था। बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी।
मिश्र ने कहा कि लालू प्रसाद की पहचान बिहार की राजनीति में भस्मासुर की तरह, वे जिसे अपना आशीर्वाद देते हैं, उसका राजनीतिक जीवन समाप्त हो जाता है, चाहे वह उनके पुत्र तेजस्वी हों या राजद का कोई नेता और कार्यकर्ता।