बाघमारा। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत आशाकोठी के समीप फुलारीटांड के नाम से संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत दर्जनों मजदूरों का काम पिछले एक सप्ताह से बंद रहने से मजदूरों में आक्रोशित मे कोयला चल रहे कोयला ट्रांसपोटिंग को लगभग डेढ़ घंटे तक ठप्प कर दिया।
इस दौरान मजदूरो ने आउट सोसिंग प्रबंधन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।आंदोलन पर उतरे मजदूरों ने कहा कि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने मिलकर अपनी मनमानी के तहत यहां के स्थानीय पौने दो सौ मजदूरों को बगैर किसी सूचना व नोटिस के नो वर्क,नो पे का नोटिस लगाकर बैठा दिया है।
पीओ के आश्वासन के बाद ट्रांसपोर्टिंग कार्य चालू हो पाया।मौके पर अमित सिन्हा, प्रदीप यादव,संजीत मोदक,मंटू यादब,रॉकी मोदक,अलोक लाला,भूषण चौहान,राम लखन महतो,बबलू यादव,मिराज आलम,संजीत यादव,राहुल पासवान,संजय यादव, प्रकाश यादव,नरेश,विक्की यादव,शंकर यादव,मनोज तिवारी,शेख भुट्टू ,रमन विश्वकर्मा आदि शामिल थे।
.आक्रोशित मजदूरो ने कोयला ट्रांसपोटिंग ठप्प,प्रबंधन ने वार्ता कर हल निकालने का दिया आश्वासन.