औरंगाबाद | सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पीछे थोड़ी ही दूरी पर रेलवे गुमटी पर आए दिनों लगने वाले जाम से आम जीवन त्रस्त है।स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इस जगह पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्रताशीघ्र किया जाए।
यह रेलवे गुमटी अत्यंत ही व्यस्त रहती है। 40 से 50 गांव के आवागमन का रास्ता इसी रेलवे गुमटी से होता है।जैसे ही कोई ट्रेन गुमटी से क्रॉस करती है और रेलवे का फाटक बंद कर दिया जाता है तो उस स्थिति में दोनों और दर्जनों दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन, साथ में भारी वाहन ट्रक भी लग जाते हैं।
कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन जाती है।औरंगाबाद सीमेंट फैक्ट्री का ट्रैक डिपो भी इसी स्टेशन पर है जहां से प्रतिदिन सैंकड़ों ट्रैकों द्वारा रेलगाड़ियों में सीमेंट का लोडिंग अनलोडिंग किया जाता है। जिससे दिन भर में सैकड़ो ट्रक का आवागमन होता है।
ऐसी स्थिति में इसी रेलवे गुमटी से होकर वे ट्रक गुजरते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रेस के माध्यम से मांग किया है कि यहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाई जाए।चिरैला जैसे छोटे स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि रेलवे ओवरब्रिज बन जाता है तो हजारों लोगों को लाभ मिल सकता है। दुर्घटना की जो आशंका बनी रहती है उससे भी निजात मिल सकती है।