ऑपरेशन के लिए महिला मरीज को संस्था ने तत्काल उपलब्ध कराया रक्त

0 Comments

धनबाद | एसएनएमएमसीएच अस्पताल में ईलाजरत 28 वर्षीय मरीज संगीता कुमारी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने तत्काल एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की प्रबंध करने को कहा मरीज के परिजन अचानक से रक्त की माँग को सुनकर बहुत परेशान हो गए और जो परिजन उस वक़्त मरीज के साथ में थी वो केवल एक महिला सदस्य थी |

जो रक्तदान करने में असमर्थ थी, तत्पश्चात मरीज के परिजन ने सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान से संपर्क कर रक्त उपलब्ध कराने की मदद मांगी श्री चौहान ने बिना समय व्यर्थ किए एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक प्रबंधक ब्रज किशोर पांडे से बात कर रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए ब्लड बैंक के द्वारा रक्त प्रदान कर दी गई l

और इसके बदले में सौरभ कुमार ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक पहुंच कर अपना ओ पॉजिटिव रक्त दान किया ताकि वह रक्त किसी जरूरतमंद मरीज को आपातकालीन परिस्थिति में उपलब्ध कराया जा सके l

Categories: