गया । रोटरी क्लब ऑफ गया युवा की तरफ से स्तनपान कराने के संबंध मे महिलाओं को जानकारी देने के संबंध मे मेडिवर्स हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर मेडिवर्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ तेजस्वी नंदन ने वहा मौजूद महिलाओं को स्तनपान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है।
इस कार्यक्रम को डॉ स्वर्णलता ने भी संबोधित किया है। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने सभी बातों को अच्छे से समझा और प्रसन्न भी पूछे है। महिलाओं के बीच सेनिट्री पैड, प्रोटीन पाउडर अन्य सामग्री भी बाटा गया है।इस मौके पर रोटरी युवा की अध्यक्ष अर्चना गोएंका, राजश्री,कोमल, ममता, आदित्य, सार्थक,राहुल एवम अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
Categories: