डॉ.संजय प्रसाद
मांडर : बिरगोड़ा नदी में एक सप्ताह पूर्व बह गये डायवर्सन की मरम्मत के लिए संवेदक और विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं किये जाने से नाराज डुमरी, सरवा व पचपदा ग्रामीणों ने पूर्व डीडीसी डॉ परमेश्वर भगत के साथ मंगलवार को अंचल कार्यालय में मांडर के सीओ को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में डायवर्सन के बह जाने से आवागमन के बाधित रहने व नवाटांड़ स्कूल जा नहीं पाने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का हवाला देते हुए डायवर्सन का शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की गयी है। मौके पर ही निर्माण कार्य से जुड़े जेई से बात कर परमेश्वर भगत ने बिरगोड़ा नदी में अविलंब डायवर्सन का मरम्मत का काम शुरू करने को कहा है।
मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी शमीम अख़्तर, मुख्तार अंसारी, शहादत अंसारी, कुर्बान अंसारी, मकबूल अंसारी, जाकिर हुसैन, अजवा अंसारी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।