ग्रामीणों ने विभाग से की खंडोली लाईन कनेक्शन  की मांग 

0 Comments

बेंगाबाद ।  मधवाडीह अंतर्गत महेशमुंडा चौक के ग्रामीणो का कहना है कि दर्जनों बिजली की पोल को अरगाघाट  के एक व्यक्ति बिजली विभाग टीम के साथ  चार माह पूर्व तार खोल कर ले गया  और उन्होंने ने कहा कि खंडोली लाइन से आप लोगों कि बिजली दिया जाएगा लेकिन  आजतक  तार लगाया न ही खंडोली लाइन से कनेक्शन जोड़ा  है जिसके कारण हम ग्रामीणो को बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है।

स्थानीय  ग्रामीण सोनु हलवाई, गफ्फार खान,नसीम खान, अफजल खान, इकबाल खान,माजीद खान,हासीम खान  आदि  ने विभाग से खंडोली लाइन से कनेक्शन  की मांग की है ।

इधर स्थानीय  मुखिया सद्दीक अंसारी ने कहा महेशमुंडा चौक पर  समस्या है विभाग से संपर्क कर इसे दुरूस्त करवाने का काम किया  जायेगा । 

Categories: