औरंगाबाद जिले के पशुपालन चिकित्सालय को सुढीर एवं प्रखंड में पशु चिकित्सा केंद्र खोलने मांग : अभय कुशवाहा

0 Comments

गया। लोकसभा में मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी चर्चा में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा संशोधीत बजट में सचिवालय के लिए उनसठ करोड़ आवंटित किए गए थे लेकिन 24-25 के बजट में घटाकर कम कर दिया गया है।

कार्यछमता में असर करेगा,डेयरी विकास के बजट में पांच सो निवावे करोड़ से घटाकर तिन सो सततर कर दिया है जो डेयरी उधोग को छती पहुचाएगी, ग्रामीण लोगों का आजवीका का साधन है।नेशनल लाइव स्टोटव मिशन के बजट में घटाकर यह मिशन पशु धन को बढावा को प्रभावित करगे,ऐसे छोटे छैटे पशु पालक नेटवर्क जुडा हुआ है।

पशु की आकस्मिक मृत्यु पर कोई सहायता नहीं मिलती है।ऋण लेते हैं और अपने तरफ से आजिविका चलाता है उसका ऋण माफ किया जाए और जो अपने से चलाते हैं उनको मदत किया जाए, कोई सरकार से मदत नही मिलती है।

औरंगाबाद जिले मे पशु चिकित्सालय बहुत दयनीय है प्रखंड स्तर पर पशु चिकित्सा की आवश्यकता है छोटे पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करे, छोटे किसान इसके साथ जुड़े और दुध उत्पादक को बढ़ावा मिले।

Categories: