सतत पावर उत्पादन में नया रुझान

0 Comments

बीआईटी सिंदरी | “ सतत पावर उत्पादन में नया रुझान: रास्ते, ऊर्जा भंडारण और अनुप्रयोग” विषय पर एआईसीटीई प्रशिक्षण और शिक्षण (एटीएएल) अकादमी-प्रायोजित संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का उद्घाटन किया।

बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्वानों और उद्योग के व्यक्तियों को झारखंड और भारत में सतत विकास में नवीकरणीय ऊर्जा की भूमिका के बारे में शिक्षित करना है। यह कार्यक्रम पूरे भारत से लगभग 50 प्रतिभागियों के साथ पूरी तरह से सदस्यता ले चुका है और 10 अगस्त तक चलेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन दिवस पर, बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ. पंकज राय ने प्रतिष्ठित वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया और संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह एफडीपी सतत विकास के लिए तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध होने के अपने मिशन को प्राप्त करने के लिए बीआईटी सिंदरी की एक छोटी सी पहल है।

इस अवसर पर, निदेशक ने प्रतिभागियों को इस सीख को छात्रों तक अवश्य पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में , बीआईटी के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के अध्यक्ष, प्रोफेसर घनश्याम भी उपस्थित थे और उन्होंने इस कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला।

एफडीपी के पहले दिन, आईआईटी पटना के प्रो. मनबेंद्र पाठक और एनआईटी राउरकेला के प्रो. एस. मुरुगन प्रख्यात वक्ता थे, जिन्होंने सौर और जैव ईंधन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दायरे पर प्रकाश डाला जो भारत में सतत विकास में योगदान करते हैं। इस एफडीपी कार्यक्रम के विभिन्न दिनों में, विभिन्न संगठनों के निम्नलिखित संसाधन व्यक्ति अपना-अपना व्यावहारिक बातचीत प्रस्तुत करते रहेंगे।

प्रो. एम. पाठक, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी पटना
प्रो. एस. मुरुगन, प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी राउरकेला
डॉ. एस. सरकार, एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी धनबाद
डॉ. एम. एस. संतोष, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद डॉ. के. रघुवंशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीएसआईआर-केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद डॉ. एम. ए. हसन, एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी जमशेदपुर डॉ. शैलेश क्र. झा, सहायक प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी जमशेदपुर श्री एम. कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), बर्नपुर, आसनसोल डॉ. ओम प्रकाश, सहायक प्रोफेसर, बीआइटी सिंदरी, धनबाद।

एफडीपी का आयोजन निदेशक प्रो. पंकज राय और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. विजय पांडे की देखरेख में किया जा रहा है। प्रो. मनोज कुमार, जो एफडीपी के संयोजक हैं, ने भी इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

इसका समन्वय बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. योगेश कुमार प्रजापति एवं प्रो. दिनेश कुमार द्वारा किया जा रहा है। यहाँ, कार्यक्रम के सचिव प्रो.कुलदीप कुमार एवं प्रो.ओम प्रकाश भी उपस्थित थे। अंत में प्रोफेसर दिनेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Categories: