धनबाद | जिले के टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित विवेकानंद सेवाश्रम में गत रविवार को बिहार-झारखड के उपाध्यक्ष श्री श्री सतसँगानन्द जी महाराज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता आदरणीय गोपाल पाण्डेय एवं मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव लाला हेमन्त कुमार सिन्हा ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पत्तेदार एवं फलदार वृक्षारोपण कर किया गया।
बिहार/ झारखण्ड के कनवेनर सुकुमार मुखर्जी के द्वारा प्रवचन एव भजन गायन प्रस्तुत किया गया ।
रामकृष्ण सेवाश्रम विद्यालय के शिक्षार्थियों के द्वारा स्वागत गान एवं सांस्कृतिक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत सबों को प्रसाद वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में ज्ञान रंजन सिन्हा,अशविनी कु० सिन्हा ,कोलहर पंचायत मुखिया विजय मंडल, अधिवक्ता चुनचुन मिश्रा, प्रताप कुमार भगत,गौतम झा, समाजसेवी नवीन चन्द्र सिंह , मदन दत्ता,दीपक कुमार सोनी, मनोज कुमार कुशवाहा,पुरण चंद्र भगत,रवि कुमार, गणेश रजवार, विवेक स्वर्णकार, राजेश सिंह, रतीलाल कुमार, जैकी सोनी एवं रंजीत सिंह एवं बिपिन के अलावा सैकड़ों ग्रामीण एवं भक्तगण उपस्थित थे।