तीज पर दो दिन के साथ जितिया-राखी-अनंत को भी अवकाश
जमुई : बिहार में स्कूल शिक्षकों की छुट्टियों छह दिन बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने छुट्टियों की कटौती को रद्द कर दिया है। नई सूची जारी कर दी गई है।अब बिहार के स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले 06 दिन ज्यादा छुट्टी रहेगी।
यह फैसला शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के आदेश से गठित कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी थी। नई छुट्टियों की सूची में तीन तारीख के मौके पर दो दिन की छुट्टी का प्रावधान किया गया है। साथ ही गुरुनानक जयंती समेत पांच नए दिनों पर भी छुट्टी का ऐलान किया गया है।
दरअसल पूर्व प्रधान सचिव केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी जिसका शिक्षकों ने विरोध किया था। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के आदेश में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है।
जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मांग मानते हुए छुट्टियों की नई सूची तैयार की है। बिहार के स्कूलों में छुट्टी की नई सूची में तीज के मौके पर दो दिन अवकाश दिया गया है। गुरुनानक जयंती समेत पांच नई छुट्टियों की घोषणा की गई है। रक्षाबंधन पर एक दिन की छुट्टी रहेगी। अनंत चतुर्दशी को भी अब स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
जितिया के दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावे गुरुनानक जयंती के दिन भी बिहार के स्कूलों में अवकाश रहेगा। अंकित करने वाली बात है कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों की 23 दिनों की छुट्टियों में कटौती कर उसे 11 दिन कर दिया था।