गया। भगवान शिव के महिना में गया जिला रौनियार वैश्य समाज कि महिला समिति की सावन मिलन समारोह रौनियार वैश्य भवन गंगा महल में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता निलम गुप्ता ने किया हू शनिवार को भवन में ही सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें हर कोने से कोने से महिला हरे वस्त्र,हरे चुडीया,हरी बिंदी,हरे रुप से पुरे रौनीयार वैश्य भवन को सजाया गया था।
सबसे पहले सावन गित के साथ शुरुआत की गई फिर महिलाओं के द्वारा रोप डांस किया गया, फिर एक दुसरे के साथ हाथ पर हाथ मिलाकर सावन गीत संगीत का भव्य आयोजन किया गया है।। जो भी महिला मेग्नेटिक एनालाइजर से जाच कराई थी कृपया दवा लेने की कृपा करेगे।
इस मौके पर अध्यक्ष निलम गुप्ता, महासचिव रिकी गुप्ता,बिंदी गुप्ता,सिमा गुप्ता,पुनम गुप्ता,डोली गुप्ता, माधुरी गुप्ता,रेणु गुप्ता,, अणु गुप्ता,अंजु गुप्ता, ममता गुप्ता,मिरा गुप्ता, ममता,उषा गुप्ता,मेधा लाल,प्रिती गुप्ता,डां पुनम गुप्ता, शांति गुप्ता,प्रतिमा गुप्ता,