ग्रामीण विकास मंत्री ने शिवनंदन झा की आकृति का किया अनावरण

0 Comments

कहा : वे समाजवाद के सच्चे पहरुआ थे

जमुई : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार रविवार को झाझा शहर स्थित पुरानी बाजार इलाके में महान समाजवादी नेता और राज्य सरकार के दिवंगत मंत्री शिवनंदन झा की आकृति का अनावरण किया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान क्षेत्रीय विधायक दामोदर रावत समेत कई गणमान्य नागरिकों ने इस पावन अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।

दिवंगत झा के आकृति अनावरण से इलाकाई लोगों में हर्ष नजर आ रहा है। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मरहूम शिवनंदन झा को सलाम करते हुए कहा कि वे समाजवाद के सच्चे पहरुआ थे।

समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने अपने कर-कमलों से प्रतिमा अनावरण को अपना सौभाग्य मानते हुए कहा कि इस पावन कार्य के लिए सुपात्र दामोदर रावत जी धन्यवाद के पात्र हैं।

मंत्री ने स्मृतिशेष झा के संदेशों को आत्मसात किए जाने की अपील की।विधायक दामोदर रावत ने कहा कि स्मृतिशेष शिवनंदन झा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जनसेवा की शुरुआत परम पूज्य महात्मा गांधी के जंग-ए-आजादी से किया। वे कालक्रम में जेपी आंदोलन के भी अगुआ रहे। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण के कुशल नेतृत्व में समाजवादी समर को भी गति दी।

इसी क्रम में उन पर समाजवाद की मुहर लगी जो अंतिम सांस तक उनके सर चढ़कर गरजते रहा। झाझा की हित की रक्षा के लिए वे दर्जनों बार जेल गए। जनसेवा के लिए समर्पित दिवंगत झा को बिहार सरकार में मंत्री पद संभालने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके कुशल नेतृत्व में झाझा विधानसभा क्षेत्र के यथोचित विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने आगे कहा कि स्व. झा के अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है।

श्री रावत ने उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।शिक्षाविद और जेपी आंदोलन के सिपाही लक्ष्मण झा ने झाझा में दिवंगत शिवनंदन झा की आकृति स्थापित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यहां की पावन धरा आज धन्य हो गया है।

विधायक दामोदर रावत के कुशल नेतृत्व में मूर्ति स्थापना समिति ने बहुत ही नेक कार्य किया है उन्होंने इस सम्मानजनक कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार जताया। उधर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत जदयू के जिला महासचिव जयनंदन सिंह कृष्ण कुमार रावत सुबोध केशरी आदि ने भी झाझा में दिवंगत शिवनंदन झा की आकृति स्थापित किए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए विधायक दामोदर रावत के प्रति शालीन भाव से आभार जताया है। मूर्ति अनावरण समारोह में जन सैलाब देखा गया।

Categories: