गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में डीएमएफटी योजनाअंतर्गत नवनिर्मित गोदाम गोविंदपुर के अप्रोच पथ का निर्माण कार्य का शिलान्यास धनबाद के यशस्वी सांसद आदरणीय ढुल्लू महतो के भाई आदरणीय शत्रुघ्न महतो सिंदरी विधानसभा के माननीय विधायक इंद्रजीत महतो जी के प्रतिनिधि कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया !
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा गोविंदपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, मनीष साव ,दिनेश मंडल, इंद्रजीत मंडल, जग्गू साव, अमरदीप सिंह, बमबम साव, राज किशोर महतो, मिहिर कुमार मंडल, खगेंद्र सिंह चौधरी, सुदीप मजूमदार, संतराम सिंह चौधरी, सतीश कुमार, सोरेन हेंब्रम एवं संवेदक उपस्थित रहे!
Categories: