गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इं० नंदलाल मांझी और गया जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बीते दिनों जिले के बेलागंज प्रखंड के अंतर्गत पनारी गांव मैं आकाशीय बिजली से घायल किसान परिवार से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है।
एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री लघु जल संसाधन व आपदा प्रबंधन विभाग डॉ संतोष कुमार मांझी मोबाइल से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मालूम हो की घटना में पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में आईसीयू में चल रहा है जिनका नाम अनिल कुमार राजू महतो मोती प्रजापत मोती मालाकार है।
सुमन ने परिजनों से दूरभाष पर बात किए हैं। मृत परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की दुख के इस घड़ी में भगवान उनको हिम्मत दे।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष मांझी ने इस घटना को संज्ञान में लिया है संबंधित पदाधिकारी से बात कर सरकारी मुआवजा व राहत देने की बात कही है।
आज किसी कारणवश मुलाकात नहीं हो सकी है लेकिन जल्द ही पीड़ित परिजन से मंत्री संतोष मांझी मुलाकात करेंगे और हर संभव सहायता करने की बात की
साथ में पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी,जिला सचिव राकेश मांझी ,रामप्रसाद मांझी,देवन मांझी ,पंचायत समित सदस्य जीपू मांझी सहित कई कार्यकर्ता हम के शिष्टमंडल में शामिल रहे हैं।