धनबाद। योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में दो दिवसीय पंचम तकनीकी पदाधिकारी एवं द्वितीय प्रशिक्षक वर्ग का आयोजन पतरातु के मिडवे रिसोर्ट में ऑनलाइन उपस्थित योगासना भारत के महासचिव डॉ.जयदीप आर्या मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि श्रीमती उर्मिला सिंह डी.ए.वी डी जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक रहे।
डॉ. आर्या ने अपने वक्तव्य में कहा सभी निर्णायकों को योग एवं कम्प्यूटर की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और हमारे निर्णायक एशियाड एवं ओलंपिक में भी जाएंगे तथा श्रीमती सिंह ने कहा सभी विद्यालयों में योग होना चाहिए और सभी विद्यालयों को योग शिक्षक होने चाहिए। सर्वेश सिंह, विकास सिंह, जन्मेजय सिंह, राजकुमार अग्रवाल मुख्य रूप में उपस्थित रहे। राज्य संघ के सचिव श्री विपिन कुमार पांडे ने अतिथियों को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।
इस प्रशिक्षण वर्ग के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. सुरजीत घोषाल, प्रहलाद भगत, मलय दे, प्रमिता चक्रवर्ती, विकास गोप, उमेश विश्वकर्मा, संतोषी साहू, प्रशांत सिंह, चन्दू कुमार रहेंगे। सह प्रशिक्षक चैताली मुखर्जी, सोनाली सरकार, प्रियंका कुशवाहा, कुमकुम सिंह प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित रहेंगे। इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण हेतु रॉंची 15, धनबाद 10, पूर्वी सिंहभूम 07, रामगढ़ 05, लातेहार 05, गिरिडीह 05, गुमला 04, बोकारो 04, लोहरदगा 02, गोड्डा 02, कोडरमा 02, देवघर 02, जामताड़ा 01, हजारीबाग 01, खूंटी 01, साहेबगंज 01, दुमका 01, पलामू 01 कुल 70 व्यक्तियों ने भाग लिया। मंच संचालन डॉ. सुरजीत घोषाल ने किया।