हिन्दी के प्रसिद्ध कवि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के जन्मदिवस पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा विश्वविधालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया l यह कार्यक्रम आगे जारी रहेगी l
इस कार्यक्रम के आयोजन में फिलॉसफी विभाग के डॉक्टर कृष्ण मुरारी जी की भूमिका सराहनीय रही l
उक्त अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉ डी.के. सिंह ने कहा कि विकास के नाम पर वृक्षों का अंधाधुंध कटाई मनुष्य अपनी साँस की कीमत पर कर रहा है l भयंकर प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन विनाश की ओर इशारा कर रहा है l पर्यावरण को बचाना हम सबों की सामुहिक नैतिक जिम्मेदारी है l
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अशोक कुमार माजी, डॉक्टर मुनमुन शरण, डॉक्टर उमेश कुमार, डॉक्टर जितेंद्र आर्यन, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर अतुल कुमार, शोधार्थी राकेश कुमार व अन्य उपस्थित थें ।