रांची : राजधानी रांची अपराध की नगरी में तब्दील हो गई है।सरकार और प्रशासन की तमाम धोषणा और दिशा-निर्देश को अपराधियों ने धज्जियां उडा दी है।शुक्रवार को सुखदेवनगर थाना से थोड़ी ही दूर एक वकील को उनके घर के समीप अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी ।आज स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। दरोगा की पहचान अनुपम कच्छप के रूप में हुई है। वह 2018 बैच के दरोगा थे। शनिवार की सुबह उसका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से बरामद किया गया।
उसके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दरोगा की हत्या किस विवाद को लेकर की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
ड्यूटी से लौटने के दौरान मारी गई गोली स्पेशल ब्रांच का दरोगा अनुपम शनिवार को स्पेशल ब्रांच में ड्यूटी करके अपना घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कांके रिंग रोड से बोरिया जाने वाले रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने अनुपम को तीन गोली मारी। एक गोली अनुपम के सीने में लगी। मौके पर ही उनकी की मौत हो गई। रातभर अनुपम का शव रिंग रोड के किनारे ही पड़ा रहा। शनिवार की सुबह शव पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी।
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।हर घटना के बाद पुलिस प्रशासन और सरकार का एक रहा रटाया जुमला सामने आता है ।अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द पकड़ लिए जायेगे।लूट ,डकैती और हत्या के मामले मे राजधानी पुलिस रोक पाने में विफल साबित हो रही है।आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सबेरे रिम्स जाकर मृतक के परिजनों से मिलकर उनके सान्त्वना दी ।
श्री मरांडी ने कहा की झारखंड मे सरकार विधि व्यवस्था बहाल मे पुरी तरह फेल हो चुकी है।उन्होने कहा की अपराघियों पर प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है।