निरसा : शुक्रवार को एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक निरसा गुरुदास भवन मासस पार्टी कार्यालय मे महेश मंडल के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ बैठक में निर्णय लिया गया कि कमेटी द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र 29/07/2024 को एमपीएल प्रबंधक को दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा पूजा का बोनस 8.33 %से बढ़ाकर 20% करने तथा 21000 रू से अधिक वेतनमान वाले कामगारों का जिनका ईएसआई नहीं है उसे स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना ।
सभी कामगारों को प्रमोशन इत्यादि 15 दिन के अंदर एमपीएल मांग पत्र पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो एमपीएल कामगार यूनियन अनिश्चितकालीन टूल डाउन करने पर मजबूर होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी एमपीएल प्रबंधक का होगा ।
बैठक में तय किया गया कि 11/08/2024 दिन रविवार को पूर्णि मोड़ में एक विशाल अधिवेशन एमपीएल कामगार यूनियन की ओर से किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में कामगार उपस्थित होंगे ।
बैठक में मुख्य रूप से महेश मंडल, चिरंजीत मंडल, केशव तिवारी,चंदन मंडल, दिगंबर तिवारी,प्रभु सिंह,मनोज मंडल,हराधन बाउरी, शंभू सिंह, शमीम अथर, बाँकीम दास,आनंद महतो, ,मुन्ना यादव, रंजीत दे, दीपक कुमार,इंद्रजीत बाउरी,प्रदीप बाउरी इत्यादि उपस्थित थे ।