तिसरा। लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरा एवं आसपास का क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बस्ताकोला परियोजना के कुइयां जीरो सिम खदान में बगल का एक दीवाल तोड़कर पानी घुस गया जिससे अप्राध्यपी मच गई सूचना मिलने पर प्रबंधन की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए खदान के नीचे काम कर रहे 14 मजदूरों को ऊपर निकल गया हालांकि पानी खदान के ऊपर की तरफ से जोरदार तरीके से जा रहा है पता चला है कि नीचे जो पंप है वह भी डूब गया है,।
ऊपर सभी कर्मी आ गए हैं खतरे की कोई बात नहीं है। गोलकडीह कार्यालय में भी बारिश का पानी अचानक घुस जाने से काम करने वाले ऑफिस स्टाफ में हड़कंप मच गया सभी मजदूर को बाहर निकाल लिया गया आवश्यक कागजात को ऊपरी मंजिल पर रख दिया गया यहां भी नुकसान की बात नहीं कहीं जा रही है।
वही चांद कुइयां मोड में कई दुकान एवं घरों में पानी घुस गया है यहां पर सड़क पर तीन से चार फीट पानी जमा है कई मोटरसाइकिल उसमें फंस गए जबकि झरिया बलियापुर मुख मार्ग के ऊपर भी पानी आ गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है।
एम ओ सी पी के कई घरों में भी पानी घुस गया है डीपू धौरा, मोहरी बांध,घनुडीह ,गोलकडीह,मे भी पानी घुसने का समाचार है वही तीसरा जोर चटकारी जोर मैं भी जलस्तर बढ़ गया है हालांकि प्रबंधन की ओर से खतरे की कोई बात नहीं है कहा गया है।
झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग धनुडीह 6 नंबर के समीप एवं कुजामा मार्ग में आग के धुआ के कारण निकल रहे गैस से आने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
इस संबंध में बस्ताकोला क्षेत्र के जी एम परवेज आलम ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बारिश होने से उत्पादन पर असर पड़ा है लेकिन सभी मशीनों को ऊपर परियोजना से उठा लिया गया है ट्रांसपोर्टिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। खतरे की कोई बात नहीं है केवल कुइयां जीरो सिम बंद खदान में पानी घुसा है।