बलियापुर \ आमटाल पंचायत के सहरपुरा बस्ती के आदिवासी बहन सरस्वती कुमारी जो कि पिछले दिनों से पेट की समस्या को लेकर अशर्फी हॉस्पिटल में भर्ती है ऑपरेशन के लिए दो यूनिट रक्त की अति आवश्यक जरूरत थी l
उनकी बड़ी बहन के अत्यंत प्रयास के बाद एक यूनिट जुगाड़ हो पाया था और डॉक्टर का कहना था कि ऑपरेशन करना बहुत जरूरी है पहले दो यूनिट रक्त चढ़ाना होगा उसके बाद ही ऑपरेशन हो पायेगा परिवार में ज्यादा कोई नहीं होने के कारण उसकी बड़ी बहन काफी परेशान थी l
गांव के ही समाजसेवी सह मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता से इस विषय में मदद मांगी गई l जानकारी प्राप्त होते ही शीतल दत्ता ने बिना वक्त गंवाए आधी रात को अपने गांव के दोस्त सपन बनर्जी के साथ अशर्फी अस्पताल पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान करके कहा कि आज मैं अपने 37वाऀ जन्मदिन के अवसर 37वाऀ रक्तदान कर गांव के बहन के लिए रक्तदान कर मानव धर्म निभा पाया यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है सबके आशीर्वाद से इस तरह से जरूरतमंद लोगों का मदद करू यही आशा करता हूं l
मौके पर समाजसेवी सपन बनर्जी , टेक्नीशियन नीतीश कुमार, प्रभास पाल, बेज्जू तुरी, सुजीत गोराई,हारु बाउरी, विजय दत्ता, बबलु बाउरी एवं मरीज के परिवार के सदस्य मौजूद थे l