तिसरा। आठ सूत्री मांगो को लेकर जनता मजदूर संघ के दोनों गुट के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से नॉर्थ साउथ एकीकृत जिनि गोरा परियोजना पदाधिकारी संजीव कश्यप एवं प्रबंधक अजय विश्वकर्मा के साथ से नॉर्थ तीसरा कार्यालय में वार्ता की प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया गया।
वार्ता में मुख्य रूप से रितेश निषाद एवं बंटी सिंह ने प्रबंधन के समक्ष नॉर्थ तीसरा परियोजना का विस्तार करने, रिसेंट वेकेंसी का आर्डर निकालना, विभागीय मशीन का दायरा बढ़ाने, जिस मजदूर का एसएलपी दिया गया है उसका फिटमेंट जल्द से जल्द करने, एनसीडब्ल्यू 11 के हिसाब से पेंशन रिवीजन करने एवं उनका भुगतान करने, एम ओ सी पी कॉलोनी के सेक्टर 1, 2 ,3 और गोल्डन पहाड़ी में पाइप लाइन दुरुस्त करने लोगों को पानी देने की मांग की, मैनपॉवर बजट में सावेल,डोजर , ड्रिल ऑपरेटर का प्रमोशन आदि मांगों को रखा। दोनों नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के समक्ष खासकर परियोजना विस्तारीकरण को लेकर काफी चर्चा हुआ है प्रबंधन की ओर से जल्द से जल्द विस्तार करने की बात कही गई यदि उसे पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग दोनों संगठन के लोग आगे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जवाब दही स्थानीय प्रबंधन के होगी । मौके पर संतोष कुमार मिश्रा चौधरी चरण महतो धनंजय सिंह अजय मंडल अनिमेष सिंह शिव कुमार लक्ष्मीकांत निषाद प्रमोद गोराई आदि लोग थे