सही प्रतिनिधि के चुनाव से ही बिहार का विकास संभव

0 Comments

जन सुराज विचार मंच की बैठक में शहर के बुद्धिजीवी समेत कई लोग हुए शामिल

गया। जन सुराज विचार मंच की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर के रामसागर रोड में स्थित विष्णु उत्सव मैरेज हॉल में संपन्न हुई। जिसमें जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की निरंतर जारी पदयात्रा को सफल बनाने और आगामी 17 अगस्त को पटना में एक दिवसीय सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया है।

इस बैठक की अध्यक्षता जन सुराज के सदस्य सह पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने की है। इस बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन सुराज विचार मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है। जिसका विकास किसी राजनीतिक दल के समर्थन या विरोध से कोई वास्ता नहीं है। वह बुद्धिजीवियों के समूह का मंच है। जो समाज व राष्ट्र के व्यापक हित में किसी की भी आलोचना या विरोध के लिए स्वतंत्र है।

व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से जन सुराज अभियान राज व्यापी आंदोलन है। वहीं समाजसेवी रजनीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिना सत्ता परिवर्तन के राज वासियों का भला होने वाला नहीं है। इसके लिए व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है। यह तभी संभव है जब राज्य वासी अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। समाज में बड़े बदलाव की जरूरत है, इस बदलाव के लिए गरीब में हिम्मत नहीं है। मध्य परिवार में फुर्सत का घोर अभाव है और अमीर को इसकी जरूरत नहीं है। जिस कारण आमूलचूल परिवर्तन नहीं हो पा रहा है।

व्यक्तिगत कार्य के लिए जाति नहीं अच्छे लोगों की तलाश की जाती है। वही समाज हित में प्रतिनिधि चुनने में जाति धर्म व निजी स्वार्थ हावी हो जाता है। सही शिक्षा उचित चिकित्सा और त्वरित न्याय के अभाव में समाज राज और राष्ट्र पिछड़ता जा रहा है। इस बैठक में प्रभात शंकर, राजकुमार प्रसाद, अनूप कुमार, उपेंद्र सिंह, अंजनी वर्मा, उत्तम पांडेय , डाक्टर संजीव सिंह, संतोष कुमार सिंह, सुमेन्द्र अग्रवाल, चंदना मुखर्जी, विनय वर्णवाल, सुनील कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *