गया। बांकीपुर क्लब लिमिटेड और पटना मॉडर्न पेंटाथलॉन द्वारा अयोजित मॉडल पेंटाथलान स्टेट चैंपियनशिप बांकीपुर क्लब में उदघाटन क्लब के सचिव गोपाल खेमका और डॉक्टर संजय कुमार संथालिया निदेशक सह-खेल प्रभारी ने पिस्टल शूटिंग करके आगाज हुआ है |
जिसमें बिहार के 14 जिले से लगभाग 120 बच्चे भाग लिए हैं। टूर्नामेंट का समापन मुख्यतिथि महोदाया विधान परिषद अनामिका सिंह के माध्यम से विजेता खिलाड़ी को पदक देकर सम्मानित किया है । इस मौके पर डॉ. संजय कुमार संथालिया ने कहा कि बांकीपुर क्लब खिलाड़ियों के हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया है |
इस अवसर गोपाल खेमका सचिव बांकीपुर क्लब लिमिटेड ने कहा कि बांकीपुर क्लब हमेशा खेल का आयोजन करता रहेगा एवं बांकीपुर क्लब बिहार एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करने का आश्वासन दिया है |
जिससे खिलाड़ियों आगे बढने में मदद मिलेगी।इस अवसर पर बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार, सचिव कनक कुमार कोषाध्यक्ष सिद्धांत, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, सह-संयोजक मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, बांकीपुर क्लब के कोषाध्यक्ष सतीश मोहन चन्द्र पहाड़ी, सरद रंजन, विशाल वर्मा, गोल्डी जी, निदेशक डॉ. संजीव कुमार, गुरजीत चावला, सुभाष फुगालिया, यश दत्त सोनू, प्रभाकर रंजन प्रसाद, अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोक उपस्थित थे। बेस्ट एथलिट का अवार्ड्स में प्रिन्स कुमार पटना एवं लड़कियों में चांदनी कुमारी बक्सर को अवार्ड्स से नवाजा गया है