सरायकेला पुलिस अधीक्षक ने कांड्रा थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

0 Comments

कांड्रा : पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बुधवार को कांड्रा थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में उपस्थित पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों से थाना क्षेत्र की भौगोलिक जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले के लोगों को मित्रवत, जिम्मेदार, मेहनती और त्वरित कार्रवाई वाली पुलिसिंग उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि आम लोगों और पुलिस के बीच दूरी कम हो। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पूरे क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना है।

लुनायत ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना और लंबित मामलों का त्वरित पता लगाना और उनका निपटारा करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान इंस्पेक्टर सह कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व थाना पहुंचने पर एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

एसपी ने कांड्रा थाना में अपराध नियंत्रण, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, विधि-व्यवस्था संधारण, अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री की रोकथाम, लंबित कांडों/वारंट/कुर्की/उद्घोषणा के निष्पादन आदि की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *