शिव का किया जलाभिषेक – भोले बाबा के गीतों पर खूब झूमीं महिलाऐं
कांड्रा : सावन के पवित्र महीने में शिवालयों में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.सुबह से लेकर शाम तक भक्त महादेव की आराधना में लीन हैं.ऐसा माना जाता है कि सावन के माह में शिव अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.इसलिए भक्त सावन के महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करते हैं.आज सरायकेला जिले के कांड्रा बाजार शिव मंदिर से महिलाओ का जत्था कावड़ लेकर पैदल सेकडो की संख्या में भोले बाबा के भक्ति में लींन और डीजे की धुन पर नाचते गाते भोले बाबा के जय कारे लगाते हुए कांड्रा पाउड़ी स्थान स्थित शिव मंदिर पहुँचा. जहां महिलाओं ने सामूहिक रूप से जलाभिषेक किया. जिसमें पुतुल देवी,कुसुम देवी,सोनाली पांडे,पायल पांडे, सोनाई पांडे,ज्योति देवी,मीणा देवी,नीतू देवी,इंदु देवी,डिंकी दास,शिवानी सिंह, रूपा साव, बेबी साव,खुशी साव समेत सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे.