सिंदरी: BIT सिंदरी में बी.टेक कोर्स में नामांकन का पाँचवां दिन था। आज कुल 144 छात्रों का नामांकन हुआ, जिनमें 90 छात्र सिविल इंजीनियरिंग में, 42 छात्र माइनिंग इंजीनियरिंग में और 12 छात्र अन्य शाखाओं में शामिल हैं। इस प्रक्रिया की देखरेख निदेशक डॉ. पंकज राय और निम्नलिखित संकाय सदस्यों द्वारा की गई: डीन डॉ. डी.के. तांती, प्रभारी अधिकारी डॉ. डी. महतो, डॉ. जे.एन. महतो, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, और प्रो. प्रवीण कुमार।
अन्य अधिकारी: डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजेंद्र मुर्मू, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. राजेश नारायण देव, डॉ. सुमित कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. अभिषेक आनंद हेम्ब्रम, और प्रो. मनीष कुमार।
स्टाफ: इस प्रक्रिया का संचालन श्री अभिषेक कुमार, श्री सनी भूषण, श्री सनी कुमार, श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री सुमित सौरभ, श्री पी.के. मिश्रा, और श्री बिनेश्वर प्रसाद की देखरेख में किया गया।