गैंहू लदा ट्रक होटल रंगला के समीप बीच सडक पर पलटा

0 Comments

तोपचांची \ तोपचांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेदाटांड में होटल रंगला के सामने दिल्ली कलकत्ता रोड पर आ रही थी अचानक टायर फटने के कारण कलकत्ता से दिल्ली वाले बीच सड़क पर तार जाली को तोडते हुए जा कर पलटी मारी ड्राईवर को मामूली चोट लगी है।गाडी में फूल गाडी गैंहू लदा हुआ है।

ड्राईवर को साहुबेहिर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है है। पुलिस मोके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।भिड जुटे लोग बताते हैं कि ड्राईवर नशे के हालत में था। गाड़ी संख्या WB 23E 5688 है गाडी गैंहू लेकर बंगाल की और जा रही थी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *