धनबाद: लिंड्से क्लब हीरापुर में बंगला पत्रिका शिल्पे अनन्या का भारत सरकार के प्रेस महापंजीयक से पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त होने इस संदर्भ में उक्त विषय पर प्रेस वार्ता सह बैठक का आयोजन की गई।इस प्रेस वार्ता में मुख्यरूप से शिल्पे अनन्या के संपादक प्रो. डॉ. दीपक कुमार सेन,भूत पूर्व निदेशक सिंफर के डॉ. अमलेंदु सिंहा,भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. काशी नाथ चटर्जी,बंगला लेखिका तनु श्री गोराई , बरनाली गुप्ता,सुभ्रा कोनार,रानी मिश्रा, बंगला लेखक में राज कुमार सरकार मौजूद थे तथा बैठक का संचालन बरनाली गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मंचासीन को बुके देते हुए अरत्रिका साहा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई।इस प्रेस वार्ता को शिल्पे अनन्या के संपादक डॉ. दीपक कुमार सेन संबोधित करते हुए कहे की शिल्पे अनन्या का प्रथम प्रकाशन वर्ष 1977 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस के शोध छात्रा वास में मेरे साथ कुछ साथियों के द्वारा किया गया।47 वर्ष से लगातार यह पत्रिका छप रही है ।
यह कोई आसान बात नहीं है आज जब हम बात कर रहें तो शिल्पे अनन्या का भारत सरकार के भारत के प्रेस महापंजीयक से आर एन आई प्राप्त हो चुका है । यह पत्रिका झारखंड , पश्चिम बंगाल के साथ – साथ देश और विदेश के बंगला भाषियों के बीच लोक प्रिय है।भूत पूर्व निदेशक सिंफर धनबाद के डॉ.अमलेंदु सिंहा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि शिल्पे अनन्या विगत 47 वर्षों से कार्य कर रही है जो बहुत ही सराहनीय है,इसका पंजीयन भारत सरकार के भारत प्रेस पंजीयक से पंजीयन प्रमाण पत्र मिल चुका है,जो बहुत ही गर्व की बात है।