गया।हमारे जीवन में हमारे स्वस्थ शरीर का बहुत ही महत्व है l अच्छा खान -पान और अच्छी कसरत इसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l ज़ुम्बा आजकल का एक शक्तिशाली व्यायाम है जो केवल एक घंटे में 600 से 1,000 कैलोरी जलाता है। आपके पूरे शरीर को टोन करता है ।
इनरव्हील क्लब गया ने सोनुलाल वारनवाल गर्ल हाई स्कूल में जुंबा तथा ड्रॉइंग कंप्टिशन करवाया।ड्रॉइंग कम्प्टिशन में कोमल, शाक्षी , स्वाती ने इनाम जीते हैं।
उपाध्यक्षा स्मिता पोद्दार जुंबा की जानकारी दी जो कि वहां कि लड़कियां पहली बार कर रही थी। अध्यक्ष तृप्ति गुप्ता ने ने डिस्ट्रिक्ट गोल स्वस्थ शरीर एव स्वस्थ हार्ड को मद्देनज़र रख कर स्कूल की छात्राओं को फिट रखने के लिए जूंबा द्वारा प्रेरित किया है।यह न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है , बल्कि हमारे मासिक तनाव को भी दूर करने में मदद करता है ।
यह कार्य जुंबा फिटनेस के सौजन्य से मोहित सर के द्वारा करवाया गया है। कारगिल दिवस के मोके देश भक्ति गाने पर जुंबा करवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है । अंत में सभी लड़कियों के बीच जूस बांटा गया है।इस मोके पर स्कूल के प्रधानाचार्या रजनीकांत मालवीय तथा स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूदरही ।
क्लब की अध्यक्षा तृप्ति गुप्ता ने प्रधानाचार्या को पौधा देकर आभार व्यक्त किया तथा अध्यापिका सुनीता सिंह को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्य कमल धानुका भी मौजूद रहीं हैं।