गया।205 कोबरा बटालियन के कमाण्डेंट नरेश पंवार के अध्यक्षता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86वाँ स्थापना दिवस मनाया गया है।
इस अवसर पर कमान्डेंट ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व बहादुर जवानों एवं उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इसके बाद कमाण्डेंट पंवार ने इस बल व राष्ट्र की गरिमा बनाये रखने के लिए जिन वीर जवानो ने अपनी प्राणों की आहुति दी उन्हें नमन किया और श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किये और यह भी ढृढ़ निश्चय किया की भविष्य में भी हम सभी मिलकरअपने देश व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम रौशन करते रहेंगे।
इस अवसर पर जवानो के उत्साहवर्धन हेतु निम्नलिखित खेल-कूद जैसे- रस्सा-कस्सी, वॉलीवाल का आयोजन किया गया है। जिसमें इस बटालियन के सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेत टीम को पुरस्कृत किया गया है।
कार्यक्रम समाप्ति पर कमान्डेंट नरेश पंवार ने सभी को आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट दिव्य प्रकाश पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी-गण, अधिनस्थ अधिकारी-गण तथा जवान भी मौजूद थे।